किसी को यह किरदार निभाते देख चिढ़ते थे शाहरुख
शाहरुख ने कहा, ‘यह कहानी कुछ-कुछ मेरे जैसी ही है। एक लड़का है जो एक स्टार को फॉलो करता है। वो यह सोचता है कि यह स्टार भी दिल्ली से ही है। वो भी किसी दिन स्टार की तरह एक आइडल बन सकता है।’
मुझे इस बात पर चिढ़ होती थी कि जो एक्टर दिल्ली से ताल्लुक नहीं रखते, वो दिल्ली के लड़के का किरदार निभाते थे। मैं सोचता था कि मुझे ऐसा कोई मौका क्यों नहीं मिलता, जबकि मैं तो दिल्ली का ही हूं। शाहरुख ने बताया, ‘मैं तो यहां का उच्चारण करने का तरीका ही भूल गया था। यह अच्छा है कि एक बार फिर इसे सीख गया हूं।’