November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

धरती पर आ गिरा स्पेस स्टेशन  टियांगोंग-1 

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

आग के गोले में तब्दील स्पेस स्टेशन टूटकर दक्षिण प्रशांत महासागर में गिरा। हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा है कि टियांगोंग-1 के गिरने की सही जगह नहीं बता पायी है। इस स्पेश स्टेशन के गिरने से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। चीन के स्पेस इंजीनियरिंग ऑफिस के मुताबिक 8 टन वजनी टियांगोंग-1 का ज्यादातर हिस्सा समुद्र में गिरने से पहले ही जल गया था।

मालूम हो कि, चीन का स्पेस स्टेशन तियांगोंग-1 या हेवनली पैलेस की निगरानी कर रहे हैं वैज्ञानिकों ने इसके गिरने का समय सोमवार यानि आज दोपहर पृथ्वी पर गिर जाने का समय तय किया था।

Related Posts

Leave a Reply