महिला को ‘बैठिये’ कहकर शाहरुख को कैसे पड़ा थप्पड़
कोलकाता टाइम्स :
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में अपने इस राज को है। शाहरुख ने कहा, ‘मैं पहली बार मुंबई ट्रेन से ही आया था। मुंबई में जब ट्रेन ने प्रवेश किया तो वो एक लोकल में बदल गई थी और इस बात का मुझे जरा भी अहसास नहीं था। इसलिए मैं लोगों को मेरी बर्थ पर नहीं बैठने दे रहा था। एक महिला को जरूर मैंने बैठने की इजाजत दी, हालांकि साथ में यह भी कहा कि आप बैठ जाइए मगर मैं किसी भी आदमी को मेरी बर्थ पर बैठाने की इजाजत आपको नहीं दूंगा। यह सुनते ही उस महिला ने मुझे जोरदार तमाचा जड़ दिया और कहा कि यह बर्थ तुम्हारी नहीं है, सभी की है।’
वहीं पहली बार किसी फैन से मिलने की बात याद करते हुए शाहरुख ने बताया, ‘मैं दिल्ली में ऑटो रिक्शा से सफर कर रहा था। तभी दो महिलाएं मुझे देखकर चिल्लाईं ‘अभिमन्यु राय’। यह पहली बार था जब मैं किसी फैन को देख रहा था। पहली बार मुझे अहसास हुआ कि लोग मुझे भी पहचानते हैं। मैं नहीं जानता कि वो दो महिलाएं कहां हैं, लेकिन मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उस वक्त उन्होंने मुझे स्टार जैसा महसूस करवाया था।’
आपको बता दें कि ‘फौजी’ टीवी सीरियल में शाहरुख के किरदार का नाम ‘अभिमन्यु राय’ था, जो काफी चर्चित हुआ था।