बिहार : NDA की हवा के आगे बुझी ‘लालटेन’ की लौ
कोलकाता टाइम्स :
बिहार विधान सभा चुनावों के आखिरी नतीजे सामने आ गए।NDA की हवा ने महागठबंधन की लालटेन को जलने ही नहीं दिया। 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल भाजपा ने 74 सीटों पर, जदयू ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है।
विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद ने 75 सीटों पर, कांग्रेस ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है।
इस चुनाव में एआईएमआईएम ने 5 सीटें, लोजपा एवं बसपा (BSP) ने एक-एक सीट जीती हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है।