November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बीजेपी या खुद के 4 मंत्रियों की बगावत, क्या संभाले ममता सरकार?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क तरफ सर पर नाच रहा बीजेपी का खतरा तो दूसरी ओर अपने पार्टी के अंदर ही मंत्रियों की बगावत से ममता सरकार की नैया डूबती दिख रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। कल कैबिनेट की बैठक में चार मंत्री नहीं पहुंचे। कैबिनेट मीटिंग कल दोपहर साढ़े तीन बजे बुलाई गई थी। गौतम देब, रबिंद्रनाथ घोष बैठक में नहीं पहुंचे। दोनों कोरोना से संक्रमित हैं। सुवेंदु अधिकारी, रजीब बनर्जी भी बैठक में नहीं पहुंचे। सुवेंदु अधिकारी कई महीनों से किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं और बगावती रुख अपनाए हुए हैं। रजीब बनर्जी बैठक में क्यों नहीं पहुंचे, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

बिहार विजय के बाद पश्चिम बंगाल पर बीजेपी की निगाहें टिकी हैं। इसका संकेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विजय के बाद दिए भाषण में दे दिया। बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर निशाना साधा। .

​बीजेपी के ‘चाणक्य’ गृह मंत्री अमित शाह ने खुद मिशन ​पश्चिम बंगाल की कमान संभाल ली है। जिस तरह से बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत लगा रही है, मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाले हैं।

Related Posts