नापाक PAK: 22 हजार रेप, लेकिन सजा सिर्फ 77 दोषियों को
कोलकाता टाइम्स :
सिर्फ आतंकवाद में ही अव्वल नहीं है पाकिस्तान। अपने देश में मासूमों के साथ दरिंदगी में भी काफी आगे है। पीछे है तो सिर्फ उन दरिंदों को सजा दिलवाने में। हाल ही में जारी हुए अधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि पाकिस्तान में हर दिन रेप की कम से कम 11 घटनाएं होती हैं। पिछले 6 सालों में पुलिस में रेप के 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं, लेकिन इसमें से केवल 77 मामलों में ही आरोपी को दोषी करार दिया गया। यानि कि रेप करने के बाद महज 0.3 फीसदी दोषियों को ही इसकी सजा मिली।
ये आंकड़े पाकिस्तान की पुलिस, कानून और न्याय आयोग, मानवाधिकार आयोग, महिला फाउंडेश और प्रांतीय कल्याण एजेंसियों के हैं। जियो न्यूज के अनुसार, कानून और व्यवस्था में सामाजिक दबाव और कानून में कई खामियों के कारण रेप के केवल 41 प्रतिशत मामले ही पुलिस में रिपोर्ट किए जाते हैं।
2015 के बाद से महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार के कुल 22,037 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 4,060 मामले अदालतों में लंबित हैं, केवल 77 अपराधियों को दोषी ठहराया गया है और केवल 18 प्रतिशत मामले ही प्रोसिक्यूशन स्टेज तक पहुंच पाए हैं।