November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

कहीं ज़्यादा डकार नहीं आते? हो सकती है कई बीमारिया

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब हम हवा निगल लेते हैं तो उसी तरह वो बाहर भी निकलती है, जिसे हम डकार कहते हैं. यह पेट से गैस के बाहर निकलने का एक प्राकृतिक तरीका है, और अगर पेट से हवा बाहर न निकले तो यह पेट से संबंधित कई समस्याओं को जन्म दे सकती है, जैसे पेट में तेज दर्द  आदि. लेकिन अगर  डकार ज्याद आए तो ये कई बार कुछ बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. तो चलिये जानें कि कैसे ज्यादा डकार आना हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का इशारा –

1-तनाव कई समस्याओं का अकेला कराण होता है. तनाव या किसी बड़े भावनात्मक परिवर्तन का प्रभाव हमारे पेट पर भी पड़ता है. कई अध्ययनों में भी ये बात सामने आई है कि लगभग 65 प्रतिशत मामलों में मूड में त्वरित व बड़ा बदलाव या तनाव का बढ़ना ज्यादा डकार आने का कारण बनता है.

2-कई बार गैस्ट्रोसोफेजिअल रिफ्लक्स डिज़ीज़ जीइआरडी या सीने में तेजड जलन के कारण भी ज्यादा डकार आती हैं. इस बीमारी में आंतों में जलन होने लगती है और आहार नलिका (फूड पाइप) में एसिड बनने लगता है. इसमेंबचाव के लिए खानपान और जीवनशैली में कई सकारात्मक व स्वस्थ बदलाव करने की जरूरत होती है.

3-30 प्रतिशत लोगों को कब्ज की समस्या होती है. इस समस्या के होने पर खाने में उपयुक्त मात्रा में फाइबर शामिल करें और ईसबगोल का भी सेवन करें. इसके अलावा हाज़मा खराब होना, जिसे हम बदहज़मी कहते हैं, की वजह से भी ज्यादा डकार आने की समस्या होती है. ऐसे में डकार आने के साथ पेट में दर्द भी हो सकता है.

Related Posts