January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब पुलिसवालों के लिए शराब ना पियों ना पिने दो कानून लागू

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :   

ब पुलिशवालें शराब नहीं पि सकते। बिहार सरकार ने इस एवज नया कानून पारित किया है।  इसके लिए बिहार के तमाम पुलिसकर्मी शराब न पीने की शपथ लेंगे। दरअसल, कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की मांग के बाद इस तरह की अटकलें लग रहीं थीं कि राज्य से शराब बंदी कानून खत्म हो जायेगा, हालंकि सरकार ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कानून के सख्ती से पालन की तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल, बिहार के सभी पुलिसकर्मी शराब बंदी कानून के मजबूती से पालन के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. ऐसे में न वो खुद शराब पिएंगे और न पीने देंगे। शराब बंदी कानून के बावजूद राज्य में पुलिसकर्मियो के शराब पीने और अवैध कारोबार में शामिल होने की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पुलिस कर्मियों को इस कानून की याद दिलाई और इसके पालन के लिए आदेश दिए।

सीएम नीतीश के आदेश के बाद डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तानों, रेल पुलिस कप्तानों को एडवाइजरी जारी कर इस बाबत निर्देशित किया. उन्होंने पत्र में लिखा कि 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब प्रतिबंध को लेकर बैठक की थी। बैठक के दौरान सीएम ने निर्देश दिया है कि बिहार के सभी पुलिसकर्मी 21 दिसंबर को शऱाब न पीने की शपथ लेंगे. सभी पुलिसकर्मी इस दिन सुबह 11 बजे दफ्तर पहुँच कर शराब न पीने और न ही इसके कारोबार में शामिल होने की शपथ लेंगे।

सीएम नितीश के आदेश को कांग्रेस के दो नेताओं की मांग से जोड़कर देखा जा रहा है।

पटना. बिहार में शराबबंदी कानून जारी रहेगा और इसका सख्ती से पालन भी किया जाएगा। शराब बंदी कानून के बावजूद राज्य में पुलिसकर्मियो के शराब पीने और अवैध कारोबार में शामिल होने की शिकायत पिछले कई दिनों से मिल रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पुलिस कर्मियों को इस कानून की याद दिलाई और इसके पालन के लिए आदेश दिए।

Related Posts