भूल जाइये इंजेक्शन, काफी बेहतर नेजल स्प्रे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू  – Hindi
May 15, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

भूल जाइये इंजेक्शन, काफी बेहतर नेजल स्प्रे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत काफी आगे निकल गया है। भारत सरकार ने दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार से 33 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैक्‍सीन का ड्राई रन भी शुरू हो जाएगा। इस बीच वैक्सीन के मोर्चे पर जल्द ही देश को एक और अच्छी खबर मिल सकती है।  जानकारी के मुताबिक भारत बायोटेक जल्द ही देश में Nasal वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागपुर में इस वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज का ट्रायल शुरू किया जाएगा। इसके अलावा भुवनेश्वर-पुणे-नागपुर-हैदराबाद में भी इस वैक्सीन का ट्रायल होगा। बता दें कि इस वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है, जबकि अभी तक भारत में जिन दो वैक्सीन (कोविशील्ड, कोवैक्सीन) को मंजूरी मिली है वो हाथ पर इंजेक्शन लगाकर दी जाती है।

इस वैक्सीन को बनाने के लिए कंपनी ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है। रिसर्च के मुताबिक वैक्सीन नाक के द्वारा दिया जाना काफी फायदेमंद हो सकता है। इससे शरीर में इम्यून रिस्पॉन्स काफी बेहतर तरीके से तैयार होता है।

Related Posts