आयरन की कमी से भी लग सकती है ज़्यादा ठण्ड
कोलकाता टाइम्स :
बिन मौसम बरसात की तरह अगर आपको भी हर समय ठंड का अनुभव होता हो तो ये खराब सेहत का संकेत होता है. लगातार ठंड का अनुभव कई बीमारियों का संकेत होता है, उन बीमारियों के बारे मे विस्तार से पढ़े.
1-यदि आपको गुर्दे की बीमारी है, तो एनीमिया के कारण आपको गर्मी में भी ठंड लग सकती है.गुर्दे का संक्रमण के कारण आपको ठंड से बुखार हो सकता है.
2-डायबिटीज के मरीजों को भी हर समय ठंड लगती रहती है. जब पैंक्रियाज नामक ग्लैंड शरीर में इंसुलिन बनाना कम कर देता है या बंद कर देता है, तो यह बीमारी हो जाती है.
3-हाइपोथायराइड के लक्षणों में ठंड का अधिक लगना शामिल है इसका कारण थायराइड ग्रंथि का थायरोक्सीन संप्रेरक (हार्मोन) कम बनने लगता है.अक्सर यह रोग थायरायड ग्रंथि के स्थायी तौर पर नष्ट होने की वज़ह से होता है . यह ऑटोइम्यूनिटी की वज़ह से होता है .
4-ऊर्जा की कमी, वजन बढ़ने के साथ गर्मी और ठंड सहन न होना और त्वचा रूखी होने का कारण आयरन की कमी भी होता है.यह शरीर में हेमोग्लोबिन का निर्माण होता है जो ऑक्सीजन को पूरे शरीर में, खासकर फेफड़ों तक पहुंचाने में सहायता करता है.