जी का जंजाल बना मजदुर को मिला खजाना, सोना देकर खरीदने लगे आटा-चावल
कोलकाता टाइम्स :
जरूरत से ज्यादा धन कई बार समृद्धि के साथ बड़ी मुसीबत भी लेकर आता है. ऐसा ही अमेरिका में कैलीफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में हुआ. यहां एक मिल मजदूर को खजाना मिला, जिसके बाद छोटे से कस्बे सैन फ्रांसिस्को की सूरत ही बदल गई. सोना पाने की चाहत में हजारों लोग यहां बाहर से आए और स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया.
खजाना मिलने के बाद सैन फ्रांसिस्को में लोगों की बाढ़ सी आ गई. लोग यहां नदी और समुद्र के रास्ते पहुंचना शुरू हो गए. जब रहने के लिए सैन फ्रांसिस्को में घर कम पड़े तो लोगों ने टेंट लगाकर रहना शुरू कर दिया. साथ ही लकड़ी के अस्थाई घर भी तैयार किए गए.
अमेरिका के कैलीफोर्निया में दर्जनों शिप खड़े हो गए. सैन फ्रांसिस्को में भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बाहरी लोगों ने खाने-पीने का सामान बेचना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग यहां सोने के बदले आटा-चावल खरीदने लगे.