क्या आपके दांतो पर भी लग जाती है लिपस्टिक
कोलकाता टाइम्स :
कभी-कभी लिपस्टिक लगाते समय वह हमारे दांतों पर लग जाता है. लिपस्टिक को दांतों से दूर रखना मुश्किल का सबब बन जाता है. हम कुछ उपाय बता रहे हैं, जिससे आप लिपस्टिक को दांतों से दूर रख सकते हैं.
1. मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें- मैट लिपस्टिक इधर-उधर नहीं फैलती है. अगर आपके दांतों में लिपस्टिक लग जता है तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप क्रीम और सैटिन लिप कलर्स से दूर रहें.
2. उंगली से बाहर निकालें लिपस्टिक- दांतों में लिपस्टिक लग जाने के बाद मुंह में कोई भी उंगली डालें. इससे फैली हुई लिपस्टिक उंगली से बाहर आ जाती है.
3. लिक्विड मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें- मैट से भी अच्छा लिक्विड मैट होता है. इस लिपस्टिक में शाइन होता है और यह लंबे समय तक रहता है.
4. लिप लाइनर का प्रयोग करें- लिप लाइनर लगाने से लिपस्टिक लाइन के बाहर नहीं जाती और दांत में भी नहीं फैलती.
5. टिश्यू का प्रयोग करें- दांतों पर लिपस्टिक जाने से रोकने के लिए होठों के बीच टिश्यू पेपर रखें. इससे दांतों पर लिपस्टिक का दाग नहीं लगता.
6. होठ को रगड़ लें- लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों को अच्छी तरह से रगड़ लें. अगर होंठ चिकने नहीं है तो लिपस्टिक बह जाती है.