तेज आंधी-तूफान, ओला ने किया फसल बर्बाद, कल भी जारी रहेगा कहर
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क शनिवार को अचानक बारिश, तूफान ने कई राज्यों में जमकर कोहराम मचा दिया। तेज आंधी और बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने लगी। अचानक बारिश, ओला से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल, बिहार सहित उत्तरप्रदेश में बारिश, तूफान ने जमकर तांडव किया।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में खेती की थोड़ी बहुत नुकसान हुई लेकिन ज्यादातर आम छोटे में ही गिर गए।
वहीं इस बारिश सबसे ज्यादा नुकसान बिहार को हुआ है। मौसम विभाग ने पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, बेगूसराय सहित 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी तेज बारिश और ओले पड़ने की संभावना जताई है। ओला पड़ने से आम और गेहूं की फसल को भारी क्षति पहुंची है। इसके अतिरिक्त गेहूं, मसूर व अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी से वैशाली जिले के चचेर गांव में एक घर गिर जाने से वृद्ध महिला की मौत हो गई।