September 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

क्या आप बता सकेंगे बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा को निकालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं ताकि वो आगे बढ़ सके और भविष्य में कोई परेशानी ना आये. ऐसे ही लोग दिन-रात मेहनत करके आईएस की परीक्षा को क्लियर करते हैं। अब जिन्होंने आईएस का एग्जाम दिया होगा उन्हें पता होगा कि रिटन एग्जाम से ज्यादा मुश्किल होता है इंटरव्यू क्लियर करना। वैसे ये हर जॉब के लिए होता है, जब भी इंटरव्यू की बारी आती है तो अच्छे अच्छे पीछे रह जाते हैं.  आपने देखा ही होगा इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे ट्रिकी सवाल किये जाते हैं जिसे सुनकर इंटरव्यू देने वालों का सिर चकरा जाता है। ऐसे में आपको बहुत ही ध्यान से जवाब देना पड़ता है ताकि ज्ञानी साबित हो सकें या उस इंटरव्यू को क्लियर कर सकें. दरअसल, छात्रों का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे ही कुछ सवाल हम आपको बताने जा रहे हैं जो अक्सर ही परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, साथ ही जानिए उनके ट्रिकी जवाब.

पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल

* सवाल: भारत में स्वर्ण कहां पाया जाता है?

जवाब: कोलार में

* सवाल: शरीर के किस भाग से पसीना नहीं निकलता?

जवाब: होठों से कभी पसीना नहीं निकलता

* सवाल: बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: बैंक को हिंदी में ‘अधिकोष’ कहते हैं

* सवाल: एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: आपात काल वाहन

* सवाल: ज़ेरॉक्स को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: प्रतिलिपि

* सवाल: विश्व में काले रंग का हंस किस देश में पाया जाता है?

जवाब: ऑस्ट्रेलिया

* सवाल: कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?

जवाब: नॉर्वे

* सवाल: ट्यूबलाइट को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब: प्रकाश नली

* सवाल; ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती/उतरती है?

जवाब: शराब का नशा

Related Posts