रोलर ब्लेड्स की सवारी कर अपराधियों को दौड़ेगी पुलिस, पाक का नया अवतार
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कराची पुलिस की मुहिम सुर्खियों में है। दरअसल कराची का पुलिस अमला बदमाशों को पकड़ने के लिए रोलर ब्लेड्स का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस का ये नया अंदाज देख लोग जहां हैरान हो रहे हैं वहीं उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
शहर में चोरी और उत्पीड़न के बढ़े मामलों पर काबू करने के लिए यहां नई सशस्त्र रोलर ब्लेडिंग यूनिट तैनात की गई है। बेहद कड़ी ट्रेनिंग के बाद इस यूनिट में सिर्फ 20 लोगों को जगह मिली है जिसमें 10 पुरुष और 10 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। नई यूनिट जब शहर की गलियों में गन के साथ ग्लाइडिंग करते दिखी तो वहां पर मौजूद लोग दंग रह गए।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस की नई यूनिट के चीफ फारुक अली ने कहा, ‘हमें लगा कि सड़क पर बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के लिए हमें कुछ अलग हटकर कोशिश करनी चाहिए।’ उन्होंने ये भी बताया कि कैसे नए अवतार वाली पुलिस अब बड़ी आसानी से बाइक सवार चोरों को भी पकड़ सकती है।