November 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

शशिकला का उलटफेर  : पहले लड़ने अब राजनीति से संन्यास का ऐलान

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कुछ दिन पहले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैशला लिया था पर अचानक राजनीती से ही सन्यास लेने का फिसला कर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी रहीं वीके शशिकला ने सबको चौंका दिया। शशिकला का ये फैसला जेल की सजा काटकर वापस लौटने के कुछ ही दिन बाद आया है। बता दें एआईएडीएमके ने शशिकला को पहले ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। कुछ दिन पहले ही शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण ने कहा था कि शशिकला आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

शशिकला ने सन्यास के ऐलान के बाद AIADMK से डीएम को हराने की अपील करते हुए कहा कि, “हमारा लक्ष्य अपने दुश्मन डीएमके को हराना है। मैं कभी भी सत्ता के पीछे नहीं गई. मैं अपने और अम्मा के समर्थकों का धन्यवाद करती हूं।”

हाल ही में जयललिता के जन्मदिवस पर शशिकला ने सभी समर्थकों से अपील की थी कि वह एक हो जाएं और आगामी विधानसभा चुनावों में डीएमके को हराने में मदद करें। शशिकला ने कहा था कि “अम्मा के समर्थकों को एक साथ आना चाहिए और जीत के लिए लड़ना चाहिए। आने वाले चुनावों में हमारा लक्ष्य जीत है। जल्द ही मैं कैडर और लोगों से मुलाकात करूंगी।”

Related Posts