घर से निकलते ही, जय श्री राम
कोलकाता टाइम्स :
नंदीग्राम में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ममता बनर्जी रोड शो कर रही हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रोड शो में हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में ममता बनर्जी जब नंदीग्राम में रोड शो में हिस्सा लेने के लिए घर से निकल रही थीं। तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। यह घटना तब घटी जब ममता बनर्जी रोड शो के लिए भांगाबेड़ा जा रही थी। दरअसल, ममता बनर्जी अपने घर से निकलकर उस रूट से गुजर रही थी, जहां अमित शाह का रोड शो होने वाला है। इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए।
बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी छोड़कर आए शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतारा है।