अवैध खनन: बंद कोयला खदान में धंसान, दर्जनों के फंसे रहने की आशंका
न्यूज डेस्क
आज का दिन जैसे हादसों भरा दिन रहा। हिमाचल प्रदेश के बाद कालूबथान ओपी क्षेत्र के कथारडीह जंगल में सोमवार को बंद कोयला खदान की जमीन धंस गई। करीब दो सौ मीटर व्यास के दायरे में हुए इस भू-धंसान में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। हालाँकि सरकारी तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।
प्रत्यक्षदर्शिओं के अनुसार इस दिन अचानक तेज आवाज के साथ पूरा इलाका जैसे हिल गया। लोगों ने जाकर देखा तो बंद खदान में धंसान दिखी।
सूचना पाकर कालूबथान पुलिस और बीसीसीएल सीवी एरिया बारह की सीआईएसएफ टीम पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद से पांच सौ मीटर की दूरी पर कथारडीह और आसपास की बस्ती में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है खदान सिर्फ नाम के वास्ते बंद है, यहां वर्षों से अवैध उत्खनन हो रहा है। इसदिन धंसान के समय भी अवैध उत्खनन हो रहा था। रोज की तरह कथारडीह और आसपास की बस्ती के दर्जनों लोग कोयला खनन करने के लिए खदान में घुसे। लेकिन धंसान के कारण वे निकल नहीं पाए। बारिश के कारण अवैध खनन के मुहाने से दस मीटर तक लगे कई पिलर कमजोर हो गए। इससे पिलर टूट गया और जोरदार आवाज के साथ अवैध उत्खनन स्थल और आसपास की जमीन धंस गई।