बंगाल : ममता के भतीजे पर फूटा ‘काटमनी ऑडियो’ बम
पहले ऑडियो क्लिप में किसी बड़े एवेन्यू की बात हो रही है। बातचीत करने वालों में एक गणेश बागरिया है, जो कोयला घोटाले में आरोपी अनूप मांझी का सबसे करीबी माना जाता है। जबकि दूसरे ऑडियो क्लिप में ये बातचीत हो रही है कि ममता बनर्जी राजनीति में जितना ऊपर जाने की कोशिश करती हैं, उनका भतीजा अभिषेक बनर्जी उन्हें उतना ही नीचे ले आता है। वहीं तीसरे ऑडियो क्लिप में ये बातचीत हो रही है कि कैसे 2 से ढाई साल में 40 करोड़ रुपये का कटमनी अभिषेक बनर्जी तक पहुंचता है।
इसके अलावा एक अन्य ऑडियो क्लिप भी सामने आई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि ममता बनर्जी धृतराष्ट्र की तरह बैठी हुई हैं और उनके सारे फैसले अभिषेक बनर्जी ले रहे हैं। गणेश ने कहा कि अभिषेक बनर्जी के बेहद खास विनय मिश्रा ने सीधे-सीधे एक्साइज कमिश्नर से पैसे मांगे. इतना ही नहीं अभिषेक बनर्जी ने कोयला खदान मालिकों से भी सीधे-सीधे पैसे मांगे।