देश के जवानों को 360 डिग्री सुरक्षा: सर्कार 639 करोड़ में ख़रीदे रही बुलेटप्रूफ जैकेट्स
न्यूज डेस्क
मेक इन इंडिया अभियान के तहत सेना के लीये ख़रीदे जायेंगे कवच यानि बुलेटप्रूफ जैकेट। इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इन बुलेटप्रूफ जैकेट्स उपलब्ध कराने के लिए एक डिफेंस फर्म के साथ 639 करोड़ रुपये का करार किया। इसके जरिए करीब 1.86 लाख बुलेटप्रूफ जैकेट्स सेना को उपलब्ध कराई जाएंगी।
रक्षा मंत्रालय के तरफ से बताया गया है, सफल ट्रायल के बाद समझौते को अंतिम रूप दिया गया। बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध कराने का ठेका एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि नए बुलेटप्रूफ जैकेट सैनिकों को 360 डिग्री सुरक्षा प्रदान करेंगे। यहां तक कि ये जैकेट्स स्टील कोर बुलेट्स से भी सुरक्षा प्रदान करेंगे। ये जैकेट बोरॉन कार्बाइड सेरैमिक से बने होंगे, जो बलिस्टिक प्रोटेक्शन के लिए सबसे हल्का पदार्थ है। इस तरह नए बुलेटप्रूफ जैकेट्स कम वजन वाले होंगे।