पांच मिनिट के रोल के लिए भी अपना 15 खर्च देते हैं ये जनाब
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आमिर से चाहे कुछ भी छूट जाए पर परफेक्शन नहीं छूटता। वो चाहे तीन घंटे की फिल्म करें या पांच मिनट का रोल। तैयारी करने के लिए और रोल में ढलने के लिए पूरा वक्त लेते हैं। ऐसा ही उन्होंने फिर किया है।
आमिर खान इन दिनों नए लुक में हैं। पांच साल तक बिजनस मैनेजर रहे अद्वैत चंदन की फिल्म में कुछ देर का एक रोल करने के तैयारी किसी पूरी फिल्म की तरह की है। आमिर को इस फिल्म की शूटिंग के लिए अपने 15 दिन खर्च कर दिया। लेकिन परफेक्शन में कोई कोताही नहीं की ।