कोरोना की दूसरी लहर ने अपनाया उल्टा ट्रेंड अब बच्चों को बना रही शिकार, यह लक्षण देखते ही सावधान
पिछले साल जब कोरोना वायरस महामारी सामने आयी थी उस वक्त यह कहा जा रहा था कि यह बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है और उस दौरान ज्यादा बच्चे संक्रमित हुए भी नहीं थे। लेकिन कोरोना की इस दूसरी लहर में वायरस का नया वेरिएंट B.1.1.7 और B.1.617 बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है। और इस दूसरी लहर में बड़ी संख्या में बच्चे भी कोरोना वायरस से संक्रमित होते दिख रहे हैं. ऐसे में पैरंट्स का चिंतित होना लाजिमी है।
विशेषज्ञों की मने तो, ‘कोरोना की दूसरी लहर में बिल्कुल उल्टा ट्रेंड देखने को मिल रहा है। पिछली साल जहां ज्यादातर बच्चे एसिम्प्टोमैटिक थे यानी उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे। वहीं, इस साल कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों में पहले लक्षण दिख रहे हैं और बच्चों से वयस्कों में इंफेक्शन फैल रहा है। ‘
लिहाजा बच्चों में अगर ये लक्षण दिखें तो इन्हें नजरअंदाज न करें:
-बुखार, सर्दी-जुकाम, सूखी खांसी, लूज मोशन, उल्टी आना, भूख न लगना, सही से खाना न खाना, थकान महसूस होना, शरीर पर रैशेज (चकत्ते) दिखना, सांस लेने में दिक्कत महसूस होना।