कोरोना लिस्ट में योगी आदित्य का नाम भी
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी और बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोविड-19 की जांच कराई, जो पॉजिटिव आई है। योगी आदित्यनाथ कोरोना वैक्सीन भी ले चुके हैं। इसके बाद भी वे संक्रमित हो गए।
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड-19 (Covid-19) की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों के परामर्श का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं. सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।’
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। बता दें मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, ओएसडी अभिषेक कौशिक, विशेष सचिव अमित सिंह सहित कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। संक्रीटों के लिस्ट में में अखिलेश यादव का भी नाम जुड़ गया है।