अब vaccine बनाने के लिए भी खैरात मांग रहा पाकिस्तान
कोलकाता टाइम्स :
खैरात में मिलने वाली वैक्सीन से कोरोना से जंग लड़ने वाला पाकिस्तान अब COVID का टीका बनाने का ख्वाब देख रहा है. हालांकि, ये ख्वाब भी वो खैरात में मिली तकनीक से पूरा करेगा। दरअसल, पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के पास इतने पैसे नहीं है कि वो दूसरे देशों से महंगी वैक्सीन खरीद सके। कुछ दिन पहले सरकार ने यह स्पष्ट भी किया था कि वो वैक्सीन (Vaccine) नहीं खरीदेगी और दान स्वरूप मिलने वाले टीकों से ही काम चलाएगी। अब जब कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है, तो इमरान ने वैक्सीन की तकनीक को लेकर चीन के सामने हाथ फैला दिए हैं।
पाकिस्तानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के एक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर मेजर जनरल आमिर इकराम ने बताया कि उनका देश चीन के सहयोग से एक खुराक वाला टीका विकसित करने पर काम कर रहा है। नेशनल एसेम्बली की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर स्थायी समिति के सामने बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम COVID-19 के लिए एक डोज वाली वैक्सीन बनाने जा रहे हैं। हमने पाकिस्तान में चीनी वैक्सीन कैनसाइनो बायो का क्लीनिकल परीक्षण किया है। इस वैक्सीन को पाकिस्तान ने फरवरी में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।