नहर में फेंकना था पूजा का सामान फेंक दिए कीमती जेवर, फिर …
लोग अक्सर पूजा पाठ की सामग्री को बहते पानी में प्रवाह कर देते हैं. मगर संगरूर के एक परिवार को नहर में पूजा सामग्री प्रवाहित करना खासा महंगा पड़ गया है. दरअसल, इस परिवार ने पूजा सामग्री की जगह सोने-चांदी के गहनों वाला लिफाफा ही नहर में फैंक दिया. हुआ कुछ यूं कि एक परिवार किसी समारोह में जा रहा था. उन्होंने सोचा कि चलो रास्ते में पड़ती नहर में पूजा सामग्री भी प्रवाहित कर देंगे. सारा सामान लिफाफे में डालकर दूसरे सामान के साथ ही गाड़ी में रख लिया.
इसके बाद जब गाड़ी नदामपुर बाइपास पर पड़ती नहर पर रूकी. परिवार ने कार में से लिफाफा निकाला और नहर में फैंक दिया. बाद में देखा तो पता चला कि जो लिफाफा फैंकना था वह तो कार में ही रह गया और जेवरों वाला लिफाफा फैंक दिया तो उनके होश उड़ गए. वे नहर की तरफ गए लेकिन तब तक लिफाफा बह चुका था. इसके बाद उनके साथ क्या हुआ होगा ये आप सोच ही सकते हैं.