November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

नहीं खरीद सकता मास्क तो घोंसला को मास्क बनाकर सरकारी दफतर पहुंचा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : :

कोरोना महामारी फैलने के बाद से मास्क अनिवार्य कर दिया है। अधिकांश स्थानों पर मास्क सरकार द्वारा मुफ्त बांटे जा रहे हैं। इस बीच, तेलंगाना से अजब-गजब खबर आई है।

यहां एक बुजुर्ग अपनी पेंशन लेने के लिए पेंशन ऑफिस आए तो उन्होंने पक्षी के घोंसले को मास्क के रूप में पहन रखा था। बुजुर्ग का कहना है कि उनके पास मास्क खरीदने के पैसे नहीं है, इसलिए यह तरीका अपनाना पड़ा है।

यह मामला है तेलंगाना के महबूबनगर जिले के चिन्नमुनुगल चाड के रहने वाले मिकाला कुर्मैया का।  मिकाला को अपनी पेंशन लेने के लिए मंडल कार्यालय जाना पड़ा, लेकिन मुंह पर लगाने के लिए मास्क नहीं था। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया।

बड़ी संख्या में लोग मिकाला की तारीफ भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मिकाला से सबक सीखा जा सकता है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके लिए मिकाला मिसाल हैं।

Related Posts