शैम्पू करने के बाद भी बालों की बदबू से परेशान ? तो आपको है ये सिंड्रोम
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए और ऑयली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए हम सब बालों में शैम्पू करते हैं। पसीने और बालों के स्कैल्प में ऑयल जमने की वजह से बदबू आने लगती है, जिसे हम शैम्पू के जरिए इस समस्या से निजात पा सकते है। शैम्पू करने के बाद हमें बाल खुले-खुले और मुलायम से लगने लगते हैं। लेकिन कई लोग हेयरवॉश करने के बाद भी बालों में से बदबू नहीं जाने की शिकायत करते हैं। दरअसल ये एक तरह की मेडिकल कंडीशन है। जिसमें बालों को धोने के बाद भी इसमें से बदबू आती रहती है। आइए जानते है कि ये समस्या किन्हें और क्यूं होती है और इसका समाधान क्या है?
क्या होता है ‘स्मेली हेयर सिंड्रोम’ ये एक तरह की मेडिकल कंडीशन है। इसका आपके बालों की सफाई से कुछ लेना-देना नहीं हैं। रोजाना हेयरवॉश करने के बाद भी आपको स्मेली हेयर सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। जिसमें सिर की स्किन से बदबू आती है। ये किसी को भी हो सकता है।आपके सिर की स्किन में ग्लैंड्स होते हैं यानी ग्रंथियां। यहां से पसीना और ऑइल निकलता रहता है। जिन लोगों में ये ओवर-प्रोडक्शन होता है उन्हें स्मेली हेयर सिंड्रोम की दिक्कत हो जाती है।
क्या होता है ‘स्मेली हेयर सिंड्रोम’ ये एक तरह की मेडिकल कंडीशन है। इसका आपके बालों की सफाई से कुछ लेना-देना नहीं हैं। रोजाना हेयरवॉश करने के बाद भी आपको स्मेली हेयर सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। जिसमें सिर की स्किन से बदबू आती है। ये किसी को भी हो सकता है।आपके सिर की स्किन में ग्लैंड्स होते हैं यानी ग्रंथियां। यहां से पसीना और ऑइल निकलता रहता है। जिन लोगों में ये ओवर-प्रोडक्शन होता है उन्हें स्मेली हेयर सिंड्रोम की दिक्कत हो जाती है।
होता है ‘स्मेली हेयर सिंड्रोम’ – सिर में बैक्टीरिया या फंगल इन्फेक्शन – हमारे बालों में कई तरह के सूक्ष्मजीव मौजूद होते हैं जिन्हें हम माइक्रोस्कोप के बिना नहीं देख पाते हैं।
इस वजह से भी बालों में ये सब समस्याएं होती है।
– अगर आप सिगरेट पीती हैं या बहुत ज़्यादा धुएं में घिरी रहती हैं तो भी दिक्कत हो सकती है।
-बालों की सफ़ाई न करना. अगर आप कभी-कभार ही बाल धोती हैं तो आपके स्कैल्प (सिर की स्किन) पर बैक्टीरिया और फंगस अपना घर बना लेते हैं।
-आपको कोई स्किन कंडीशन हो सकती है जैसे एक्जिमा, सोरायसिस, या डैंड्रफ़। -स्ट्रेस।
-किसी हेयरकेयर प्रोडक्ट से रिएक्शन होना। स्मैली हेयर सिंड्रोम’ के लक्षण आपके सिर से बदबू तो आएगी ही पर इसके साथ-साथ कुछ और लक्षण हैं। जैसे:
– स्किन रैशेस
– सिर की स्किन में सूजन आ जाएगी
– खुजली
– पस वाले दाने
जानें इसका इलाज
अगर आपको ‘स्मैली हेयर सिंड्रोम’ के लक्षण है तो आपको फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इसके अलावा कुछ घरेलू उपायों से भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। नींबू का जूस नींबू का जूस आपके सिर को किसी भी तरह के फंगल इन्फेक्शन से बचाकर रखेगा। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि एक बाल्टीभर पानी में नींबू का चार चम्मच जूस डाल दीजिए। इसको अच्छे से मिला लीजिए। फिर इस सॉल्यूशन से अपने बाल धोइए।
नींबू जूस : इसके अलावा दो चम्मच नींबू जूस को एक कप पानी में डाल दीजिए। उसे अच्छे से मिला लीजिए। फिर इस सॉल्यूशन को अपने सिर की स्किन पर लगा लीजिए। 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए। उसके बाद बाल धो लीजिए। ऐसा हफ़्ते में दो बार कीजिए।
बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा भी बहुत काम आ सकता है. एक कप में पानी लीजिए। उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लीजिए। पानी हल्का गुनगुना होना चाहिए। इसे अपने स्कैल्प पर लगा लीजिए। 10 मिनट तक मसाज करिए। फिर धो दीजिए।