एक के बाद एक रिश्ता जोड़ते-तोड़ते गए रंगीन मिजाज अजहर
कोलकाता टाइम्स :
आपको याद है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की फिल्म। जिसमें लीड रोल इमरान हाशमी ने निभाया था । अजहर का करियर जितना विवादों में रहा, उससे कहीं ज्यादा उनके अफेयर सुर्खियों में रहे। संगीता बिजलानी से लेकर ज्वाला गुट्टा तक से उनका नाम जुड़ चुका है। पिछली बार उनका नाम शेनन मेरी से जुड़ा था।
अजहरुद्दीन क्रिकेट के मैदान में जितने गंभीर नजर आते थे। ऑफ फील्ड वह उतने ही रंगीन मिजाज थे। ये बात उनके अफेयर्स से साबित होती है। 1994 में जब अजहर का अफेयर संगीता से हुआ, तो वह शादी-शुदा थे। लेकिन पत्नी नौरीन के होते हुए उन्होंने संगीता का थामन थाम लिया। नौरीन को तलाक देने के बाद अजहर ने 1996 में संगीता से निकाह कर लिया।
साल 2010 के आसपास अजहर का नाम बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा से जुड़ा। बताते हैं कि ज्वाला गुट्टा से अफेयर के चलते ही संगीता ने अजहर को तलाक देने के निर्णय लिया था। 2010 में अजहर और संगीता अलग हो गए। हालांकि अजहर और ज्वाला ने कभी अपने रिश्तों पर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की। पिछले दिनों भी जब ज्वाला से अजहर के साथ अफेयर का सवाल पूछा गया, तो वह भड़क पड़ीं।
तीन साल पहले यानी 2013 में अजहर की जिंदगी में आईं शेनन मेरी। शेनन मेरी अमेरिकन बेस्ड एक योगा टीचर हैं, जो 2013 में दिल्ली में थीं। यहां अजहर की उनके साथ मुलाकात हुई और जल्द ही दोनों के बीच काफी नजदीकियां आ गईं। अजहर की कई फोटो शेनन के साथ सामने आईं, जिसमें इनके बीच काफी नजदीकियां नजर आईं। खबर तो ये भी सुनने को मिली कि अजहर ने शेनन से शादी कर ली है। हालांकि अजहर ने भी बाद में इन खबरों को गलत बताया।
अजहरुद्दीन के ये सभी अफेयर आपको ‘अजहर’ में देखने को मिलें।