2 से 18 साल के बच्चों को कोरोना से बचाने जल्द दी जाएगी Vaccine! इसे मिली Trial की मंजूरी
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों पर पड़ने वाली खतरे को देखते हुए हुए सरकार के बड़ा कदम उठाया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है। DCGI ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए ट्रायल को मंजूरी दी गई है। माना जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो दिसंबर तक बच्चों के लिए वैक्सीन आ जाएगी।
भारत बायोटेक की ओर से वैक्सीन ट्रायल 525 वॉलंटियर्स पर किया जाएगा। ये 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर किया जा रहा कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा और तीसरा फेज होगा। वैक्सीन दो डोज वाली होगी और पहली और दूसरी डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा। भारत बायोटेक के मुताबिक, वैक्सीन को इंजेक्शन के माध्यम से लगाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली और पटना AIIMS में यह ट्रायल किया जाएगा। इसके अलावा, नागपुर के मेडिट्रिना मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में भी ट्रायल होंगे। माना जा रहा है कि साल के अंत तक बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार हो सकती है।