अजीब नियम : वैक्सीन नहीं लिया तो सैलरी भूल जाये सरकारी कर्मी
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस की सेकेंड वेव के बीच छत्तीसगढ़ के जनजाति इलाके के लिए सरकार की तरफ से एक अजीबोगरीब आदेश में कहा गया है कि गौरेल्ला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जो भी अधिकारी या कर्मचारी वैक्सीन नहीं लगवाएगा उसे जून महीने की सैलरी नहीं दी जाएगी। ये आदेश जनजाति विकास विभाग की तरफ से जारी किया गया है।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों को डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट में रिकॉर्ड के लिए कोविड वैक्सीनेशन कार्ड (की कॉपी सबमिट करनी होगी, जिसके बाद उनकी सैलरी आएगी।
जनजाति विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर के. एस. मसराम ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन महीने की सैलरी रोक दी जाएगी।