चीन का सितारे गर्दिश में, कोरोना पर अमेरिकी रिपोर्ट कह गयी यह सच
कोलकाता टाइम्स :
अब अमेरिका की रिपोर्ट भी इसी चीन का भेद खुलने दावे पर मुहर लगा रही है। अमेरिका ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 वायरस वुहान की लैब से ही लीक हुआ होगा, ऐसी संभावना है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 की उत्पत्ति पर इस रिपोर्ट में अमेरिकी यूएस गर्वमेंट की नेशनल लेबोरेट्री ने कहा है कि वायरस वुहान की एक चाइनीज लैब से लीक हुआ, ऐसा संभव हो सकता है और इसकी आगे जांच की जरूरत है।
बता दें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर ये अध्ययन मई 2020 में कैलिफोर्निया की लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेट्री ने किया था।
ट्रंप के हटने से ठीक पहले स्टेट डिपार्टमेंट की तरफ से वायरस के मूल स्त्रोत को लेकर जांच करने के आदेश दिए थे। लॉरेंस लिवरमोर का अध्ययन कोविड-19 वायरस के जीनोमिक एनालिसिस पर आधारित है।
हालांकि लॉरेंस लिवरमोर ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट पर कमेंट करने से इनकार किया है।