प्यार में ना: प्रेमिका और उसकी माँ को चाकू से गोंदने के बाद उठाया भयानक कदम
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
फिर से एकतरफा प्यार में न सिर्फ दो घायल हुए, एक कीजां भी गयी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रेम प्रस्ताव में ना सुनकर प्रेमी ने प्रेमिका के घर घुसकर उसे चाकू से गोदा। बेटी को बचाने आयी माँ को पर भी चाकू से लगातार वॉर किया। फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अशोक वर्मा ने बताया कि घायल युवती (22) को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बर्रा थानाक्षेत्र के वरुण विहार के रहने वाले अंकित पाल ने युवती पर चाकू से कई वार किये। घायलों की चीख सुन लोगो को आता देख वहां से भाग गया। अपने घर घर आकर उसने मां सावित्री की भी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी। वर्मा ने बताया कि अंकित इसके बाद कमरे में गया और पंखे से फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।