कोवैक्सीन में बछड़े का सीरम की सच्चाई आयी सामने, सरकार ने दिया करारा जवाब
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन इस बीच लोगों के बीच टीके को लेकर कई तरह से मिथक हैं, जिन्हें सरकार समय-समय पर दूर करने की कोशिश करती है। कोवैक्सीन में बछड़े का सीरम इस्तेमाल होने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मिथक पर सरकार ने सफाई दी है और कहा कि तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
पीआईबी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘कोवैक्सीन की संरचना के संबंध में कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन में बछड़े का सीरम होता है। यह सही नहीं है और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। ‘
बयान में कहा गया, ‘Calf Serum का उपयोग केवल वेरो कोशिकाओं की तैयारी या वृद्धि के लिए किया जाता है। विभिन्न प्रकार के गोजातीय और अन्य पशु सीरम वेरो सेल विकास के लिए विश्व स्तर पर उपयोग किए जाने वाले मानक संवर्धन घटक हैं।’