चीन में बगावत के डर से खौफजदा Xi Jinping ने नेताओं को दिलाई वफादारी की शपथ
कोलकाता टाइम्स :
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बगावत का डर सताने लगा है। इसी ‘डर’ के चलते उन्होंने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शताब्दी समारोह से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सार्वजनिक रूप से वफादारी की शपथ दिलाई। इस दौरान जिनपिंग ने नेताओं से ‘मुख्य नेतृत्व’ को मानने और देश के आधुनिकीकरण के साथ राष्ट्रीय कायाकल्प के लिए काम करने की बात कही। बता दें कि दिसंबर 2012 में पद संभालने के बाद से शी जिनपिंग को आधिकारिक तौर पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) का मुख्य नेता घोषित किया गया है।
अचानक से वरिष्ठ नेताओं को वफादारी की शपथ दिलाने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या राष्ट्रपति शी जिनपिंग को किसी बगावत की आशंका सता रही है? बीजिंग में CPC के संग्रहालय की एक प्रदर्शनी देखने के दौरान पार्टी के पोलित ब्यूरो के 25 सदस्यों के आगे खड़े शी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस संग्रहालय का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और इस मौके पर शी के साथ नंबर-2 नेता प्रधानमंत्री ली क्विंग भी मौजूद थे।
CPC शताब्दी समारोह का आयोजन 1 जुलाई को किया जाएगा और पार्टी ने इस मौके पर सैन्य परेड सहित कई आयोजनों की योजना बनाई है। पार्टी अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह ऐसे वक्त मना रही है जब COVID-19 की उत्पत्ति, शिनजियांग, हांगकांग और तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर चीन दुनिया के निशाने पर है।