आपके पेट में ही कोरोना का दुश्मन, नई स्टडी में खुलासा
आईएएनएस की खबर के मुताबिक साउथ कोरिया की योंसेई यूनिवर्सिटी की स्टडी के मुताबिक कोरोना वायरस से लड़ने में इंसान के पेट में मौजूद एक बैक्टीरिया मददगार साबित हो सकता है। शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में पाया कि बैक्टीरिया एक ऐसे कंपाउंड की उत्पत्ति करता है जो कोरोना की वजह SARS-CoV-2 वायरस को रोकने में सक्षम है।
पहले भी एक ऐसी ही स्टडी सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ था कि कोरोना के संक्रमित कुछ मरीजों में पेट से संबंधित दिक्कतें होती हैं जबकि कुछ मरीजों के फैफड़ों तक ही यह संक्रमण फैलता है।
योंसेई यूनिवर्सिटी के रिसर्चर मोहम्मद अली ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने सोचा कि क्या पेट में पाए जाने वाला बैक्टीरिया वायरस के हमले से आंत को बचा सकता है या नहीं।’ इसे परखने के लिए रिसर्चर्स ने कोरोना के खिलाफ गट बैक्टीरिया की भूमिका पर गौर किया। इसमें पता चला कि बिफिदोबैक्टीरियम नामक बैक्टीरिया में कुछ इस तरह की गतिविधि देखी गई है।