February 24, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक मनोरंजन

मथुरा छोड़ अमिताभ-विराट के घर पहुंचे दीवाने दो  

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

एक की उम्र 10 दूसरे की 14। उम्र में न सही दोनों की दीवानगी मेल कहती थी और इसी के कारण दोनों ने अपने चहते स्टार से मिलने का मन बनाया और निकल पड़े। दरअसल मथुरा के गौरा नगर में रहने वाले जयदेव श्रोत्रिय के बच्चे भावेश कुमार (14) और अमन (10) दोनों ही अमिताभ बच्चन और विराट कोहली के दीवाने है। उनसे मिलना भी चाहते थे।  इसीलिए  मंगलवार को घर से दूध लाने का बहाना बनाकर निकले और सीधे मुंबई अमिताभ के घर जलसा पहुंच गए।

दोनों बच्चों ने पहले अपने मोहल्ले से ऑटोरिक्शा लिया और रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद सुबह सवा आठ बजे मुंबई जाने वाली ट्रैन पकड़ अगली सुबह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस उतर गए।
वृंदावन के कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुंबई पहुंच कर दोनों बच्चे सीधे अमिताभ बच्चन के घर जलसा पहुंचे। अमिताभ से मिलने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने विराट कोहली के घर जाने का इरादा बनाया।  लेकिन रात होती देख आखिर में उन्होंने मथुरा लौटने का फैसला किया।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया।
बच्चों की कहानी जानकर जीआरपी ने उनके पिता को फोन कर मुंबई बुलाया और फिर अपने पिता के साथ वे मथुरा लौट आए।

Related Posts

Leave a Reply