कभी सुना है रंगों से नहीं, शराब से खेली जनि वाली होली के बारे में
कोलकाता टाइम्स :
देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर इस त्योहार को मनाते है। स्पेन में भी होली की तरह एक त्योहार मनाया जाता है लेकिन यहां पर लोग एक-दूसरे को रंग से नहीं बल्कि वाइन से नहलाते हैं।
हर साल स्पेन में जून के महीने ला बटाला डेल वीनो नामक फेस्टिवल मनाया जाता है। इस फेस्टिवल में लोग वाइन पीते है और एक-दूसरे को वाइन से ही नहलाते हैं। 1965 में शुरू हुए इस फेस्टिवल में हर साल लोग इकट्ठे होते हैं और यहां की लोकल रिओजा वाइन एक-दूसरे पर डालते हैं। इस फेस्टिवल की शुरुआत 29 जून की सुबह होती है। शहर के लोगों को व्हाइट टॉप और रेड रूमाल लेकर आने को कहा जाता है। शहर के मेयर इसे लीड करते हैं।
सेलिब्रेशन के दौरान लाइन से खड़े ट्रकों में 75,000 लीटर वाइन रखी होती हैं। जैसे ही मेयर पर्पल फ्लैग लगाते है जश्न शुरु हो जाता है। लोग एक-दूसरे को रंगने लगते है।