पता है प्रियंका चोपड़ा का ट्विटर अकाउंट कौन करता है हैंडल?
कोलकाता टाइम्स :
प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। इसमें उनके पहले हॉलीवुड टीवी शो ‘क्वांटिको’ का अहम योगदार रहा है, दूसरा सीजन भी काफी मशहूर रहा। अब तो वह विदेशी बहु भी बन गयी।
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालीं प्रियंका न्यूयॉर्क स्थित ट्विटर हेडक्वार्टर का दौरा करने वालीं पहली बॉलीवुड हस्ती बन गई हैं और इस दौरान ही उन्होंने ‘हॉलीवुड बारे में गपशप करते हुए कुछ व्यक्तिगत चीजों के बारे में भी बताया। इनमें येे भी शामिल है कि उनका ट्विटर अकाउंट कौन हैंडल करता है।
आम तौर पर यही होता है कि बड़ी हस्तियों का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने के लिए टीम होती है, मगर ट्विटर हेडक्वार्टर से लाइव चैट के दौरान जब प्रियंका से पूछा गया कि वास्वत में उनका सोशल मीडिया अकाउंट कौन हैंडल करता है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि लोग सोचते हैं कि उनकी टीम उनका ट्विटर अकाउंट मैनेज करती है, मगर शुरुआत से वो खुद इसे हैंडल करती आ रही हैं। प्रियंका के मुताबिक, वो एक रैंडम पर्सन की तरह ट्वीट करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जो चाहती हूं वो लिखती हूं। जब समय मिलता है दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट का भी इस्तेमाल करती हैं।’ आपको बता दें कि प्रियंका ट्विटर पर 14 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोविंग रखने वाले बॉलीवुड के टॉप टेन सितारों में शामिल हैं।