शाहिद कपूर पर गुजरे इतने बुरे दिन, नहीं होगा यकीन
मौजूदा समय में शाहिद कपूर की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ काफी अच्छे दौर से गुजर रही है। पर्सनल लाइफ में उनकी पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं तो वहीं प्रोफेशनल लाइफ में उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ जबरदस्त हिट रही। ‘रंगून’ हिट न सही पर ठीक-थक था। मगर उनके लिए भी वक्त हमेशा एक जैसा नहीं रहा। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने खुलकर अपने संघर्ष पर बोला है।
ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि पंकज कपूर के बेटे होने के नाते शाहिद के लिए बॉलीवुड में कदम रखना आसान रहा होगा, मगर ऐसा नहीं था। इस बारे में शाहिद का कहना है, ‘सभी यही सोचते हैं कि वो तो पंकज कपूर का बेटा है, इसलिए इसको तो ब्रेक मिल गया होगा। मगर मैं 100 ऑडिशंस से रिजेक्ट किया जा चुका हूं। मेरे पास यहां तक कि खाने या ऑडिशंस में जाने तक के पैसे नहीं थे। मैंने वो जिंदगी जी हैं और मैं इस बारे में बातें नहीं करना चाहता, मगर यही मेरी सच्चाई है।
शाहिद की पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ सुपरहिट साबित हुई थी और इसके बाद उन्हें असल में लगा कि दुनिया ने उनकी जिद के लिए इस तरह से सम्मानित किया है। इसके बाद करियर में उतार-चढ़ाव देखते ही शाहिद अब इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्हें लगता है कि भगवान ने आशीर्वाद के तौर पर उन्हें यह करियर दिया है और वो इस मौके को बर्बाद नहीं होने देना चाहते। शाहिद के मुताबिक, यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें 13 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा है।