पुराने प्यार की कीमत, हिट सीरीज से आउट होना पड़ा जैकलिन को
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फेवरिट रहने के कारण जैक उनकी हिट सीरीज ‘हाउसफुल’ के चौथे बहार निजकली गयी थी। कारण भी साजिद ही हैं। नाडियाडवाला नहीं खान।
दरअसल नाडियाडवाला ने हाउसफुल 4 के लिए साजिद खान को जिम्मेदारी सौपी थी । और ये तो सभी को पता है कि किसी समय साजिद का जैक से काफी तगड़ा अफेयर था और बाद में दोनों अलग हो गए, फिर भी कोल्डवार अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है।
वैसे हाउसफुल सीरीज से जैकलिन को साजिद खान ने ही जोड़ा था और इसी दौरान दोनों का इश्क परवान चढा था लेकिन न जाने साजिद और जैकलीन के प्यार को किसकी बुरी नज़र लग गयी की दोनों को अलग होना पड़ा वो भी झगडे के बाद।