मित्र देश में चीनियों से भरे बस में जोरदार धमाका, 10 की मौत
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में हुए धमाके में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक टारगेट चुनकर यात्रियों से भरी एक बस को निशाना बनाया गया था जिसमें चीन के 6 नागरिकों की भी मौत हुई है। मरने वालों में दो पाकिस्तानी जवान भी शामिल है। इसके अलावा कई अन्य लोग इस धमाके में घायल हुए हैं।
अभी साफ नहीं हो सका है कि क्या बम बस के अंदर की प्लांट किया गया था या फिर बाहर से उसे निशाना बनाया गया है। इस धमाके के बाद एक चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी जवान लापता है। हादसे में घायल लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयर एंबुलेंस को तत्काल मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि धमाके में चीन के 6 नागरिक, सेना के दो जवान और दो स्थानीय नागरिकों की मौत हुई है। बस में कुल 30 चीनी इंजीनियर सवार थे। बस सभी लोगों को कोहिस्तान स्थित दसू डैम साइट पर ले जा रही थी।
दसू हाइड्रो प्रोजेक्ट चीन-पाकिस्तान इकोनॉनिक कॉरिडोर का हिस्सा है जिस पर 65 अरब डॉलर के निवेश का प्लान है। इस प्रोजेक्ट के जरिए चीन की ओर से शुरू हुए बेल्ट एंड रोड प्लान का मकसद पश्चिमी चीन को दक्षिणी पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट से जोड़ना है।