खिलाडी के बेड टेस्ट करते ही फेक निकला ओलिंपिक की यह खबर
खबरों में ये भी कहा गया था कि इस बार आयोजक कोशिश कर रहे हैं कि टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना वायरस की एंट्री न हो सके. इसलिए ही ये फैसला लिया गया है कि ओलंपिक गांव में एंटी-सेक्स बेड लगाया जाए. ये बेड कार्डबोर्ड से बनाए जाते हैं और इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इस पर एक ही इंसान एक बार में सो सकता है.
अब आयरलैंड के जिमनास्ट रिस मेक्लेनघन ने खबर पर मजे लिए हैं. उन्होंने फनी वीडियो शेयर किया, जिसमे वो पूरी तरह जोर लगाकर उछल रहे हैं. उनके मुताबिक ओलंपिक विलेज में एंटी-सेक्स बेड की बात पूरी तरह फेक है.
ओलंपिक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मेक्लेनघन का शुक्रिया अदा किया है, क्योंकि उन्होंने इस मिथ को तोड़ दिया.