जबरन अरबपतियों को ‘दानवीर’ बना रहा चीन, पीछे है यह राज
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चीन में सरकार अरबपतियों को जबरन दबाव डालकर उनसे दान या उपहार दिलवा रही है। इसके पीछे सरकार का मकसद है देश में आर्थिक असमानता को हटाना। बता दें, चीन (में कुछ समय से अरबपतियों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। और देश में गरीबी को कम करने के लिए चीनी सरकार ने ये हथकंडा अपनाया है। इस मामले में चीन ने दुनिया के सबसे ताकतवर और आर्थिक रूप समृद्ध देश अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। एक खबर के मुताबिक, चीन में अरबपतियों से दान दिलवाने का ये सिलसिला कुछ महीने पहले से शुरू हुआ है।
खाद्य वितरण की दिग्गज कंपनी मीटुआन के अध्यक्ष और संस्थापक वांग जिंग ने वैज्ञानिक अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शेयरों में लगभग 2.70 अरब डॉलर (201 अरब रुपये) का दान दिया। इसके अलावा ई-कॉमर्स के दिग्गज पिंडुओडुओ के संस्थापक कॉलिन हुआंग ने कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद एक शैक्षिक कोष में लगभग 1.85 अरब डॉलर (138 अरब रुपये) का दान दिया।