इस देश में महिलाएं से लेकर पुरुष पहनते हैं एक जैसे कपड़े
बता दें की मेडागास्कर सैकड़ों साल पहले अफ्रीका से अलग हो चुका है. यही वजह है कि इस द्वीप पर पाए जाने वाले अधिकांश पौधे और जीव-जंतु पृथ्वी पर और कहीं नहीं पाए जाते हैं. मेडागास्कर का पुराना नाम मालागासी है. इस द्वीप पर रहने वाले लोग इसे इसी नाम से जानते हैं. मेडागास्कर की लगभग 75 फीसदी जातियां स्थानिक हैं, यानी वो यहां के अलावा दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती हैं. इस द्वीप पर कई अजीब जंतु भी पाए जाते हैं, जिनमें टेनरेक्स (कांटों वाला चूहा), चमकीले रंगों वाले गिरगिट शामिल हैं. हालांकि यहां के कई जीव-जंतु अब विलुप्त होने की कगार पर हैं.
जानकारी के लिए बता दें की मेडागास्कर को अक्सर ‘ग्रेट रेड द्वीप’ कहा जाता है, क्योंकि इसकी मिट्टी लाल है. यह मिट्टी आमतौर पर कृषि के लिए उपयुक्त नहीं होती है. द्वीप के पश्चिम और उत्तर में कुछ दिलचस्प लाइमस्टोन (चूना पत्थर) का भी निर्माण होता है, जिसे सिंगी के नाम से जाना जाता है.