November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

वैक्सीन के दोनों डोज़ के बाद भी मेडिकल कॉलेज के 39 स्‍टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

त्रिशूर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के 39 स्‍टूडेंट्स कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं और इन सभी को कोविड वैक्‍सीन दोनों डोज दिए जा चुके थे. कोविड लॉकडाउन के कारण यह मेडिकल कॉलेज कई दिनों तक बंद थे, बाद में 1 जून को  कॉलेज फिर से खोला गया. इसके बाद छात्रों का पहला बैच 5 जून को कैंपस में आया.

अधिकारियों ने बताया कि 175 छात्रों का दूसरा बैच 6 जून को कैंपस में आया था. इसी बैच के स्‍टूडेंट्स में कोविड​​​​-19 का पहला मामला मिला था. जब मामले बढ़ने लगे, तो अधिकारियों ने 17 जुलाई को उस बैच के सभी छात्रों का कोविड-19 टेस्‍ट कराया, जिनमें से 20 स्‍टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन स्‍टूडेंट्स को घर जाने की अनुमति दे दी गई.

फिलहाल छात्रों के 3 बैच कैंपस में रह रहे हैं क्योंकि उनकी परीक्षाएं चल रही हैं. इन बैच के अब तक 19 और छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

Related Posts