जल जाने पर लगाइये इस पत्ते का तेल
नीम का तेल औषधीय गुणों का भंडार है. ये हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है .इसके द्वारा पुराने जमाने से लेकर अब तक कई खतरनाक छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है.नीम के पेड़ के हर तत्व चाहे वह पत्ते हो, फल हो, छाल हो, जड़ हो सभी किसी न किसी प्रकार से औषधि में प्रयोग किए जाते हैं.नीम का तेल बड़ी से बड़ी बीमारियों को मिटा देता है.आइए जानते हैं नीम के तेल कुछ फायदे और चमत्कारिक गुण-
1-चर्म रोग में नीम बहुत ही चमत्कारिक असरदार परिणाम दिखाता है. फोड़ा फुंसी या घाव होने पर नीम के 25 ग्राम तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर लगाने से लाभ मिलता है.
2-नीम के तेल की मालिश गठिया या सूजन में करने से आराम होता है. अनाज या कपड़ों या किताबों को दीमक, कीड़े 3- मकोड़ों से बचाने के लिए उनमें नीम के पत्ते रखें तो कीड़े नहीं लगते.
4–जल जाने पर है- जले हुए जगह पर नीम की निंबोली का तेल लगाने पर लाभ मिलता है.
5-नीम का फूल और उसकी निम्बोली खाने से पेट से संबंधित सभी रोग ठीक हो जाते हैं.
6-बुखार होने पर नीम की जड़ को उबालकर पीने से बुखार उतर जाता है.