बड़प्पन दिखाने पहुँच गया ऐसी जगह कि बुलानी पड़ गई पुलिस
कभी-कभी शेखी में कुछ लोग ऐसा कर जाता हैं कि वे बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं. दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में एक युवक अपने दोस्तों द्वारा ऑनलाइन चेलेंज स्वीकार कर ऐसी ही बड़ी मुसीबत में मुसीबत में फंस गया. उसने 7 दिन तक व्रत का संकल्प ले लिया लेकिन ये संकल्प उसे इतना भारी पड़ा कि पुलिस बुलानी पड़ गई.
तोइशन न्यूज़ के मुताबिक पुलिस ने हाइकर द्वारा मदद की गुहार के बाद बीलिंग माउंटेन से उसे रेस्क्यू किया. जब पुलिस पहुंची तब तक वह पहाड़ी से नीचे गिर चुका था. नीचे गिरने के बाद दो दिन तक वहीं पड़ा रहा. उसकी हालत इतनी खस्ता हो गई कि वो बात करने या हिलने-डुलने की स्थिति में भी नहीं था.
पुलिस ने मीडिया को बताया कि उस आदमी ने कहा कि उसने कुछ ऑनलाइन दोस्तों द्वारा दी गई चुनौती स्वीकार की थी कि इस पहाड़ी पर 7 दिनों तक बिना खाए-पिए जंगल में जीवित रहेगा. इसलिए, वह केवल एक पॉवर बैंक और उसमें एक जैकेट वाला बैकपैक लेकर पहाड़ी पर पहुंच गया.
युवक ने पुलिस को बताया कि वह चढ़ाई के दौरान ही वह रास्ता भटक गया. इसी दौरान एक तेज तूफान में फंस गया. वह ऊंचाई से नीचे गिर गया.