January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सावधान : इन आठ राज्यों में बढ़ता ‘R’ वैल्यू देख सरकार ने दी बड़ी चेतावनी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर मजबूत होता नजर आ रहा है. इस बात के संकेत सरकार ने मंगलवार को दिए हैं. आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिप्रोडक्शन नंबर या R वैल्यू 1 से ज्यादा हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं. R वैल्यू उन लोगों की संख्या का अनुमान लगाती है, जिन्हें औसतन एक संक्रमित व्यक्ति बीमारी पहुंचा रहा हो. 1 वैल्यू का मतलब है कि हर संक्रमित व्यक्ति औसतन एक और व्यक्ति को बीमार कर रहा है. वैल्यू 1 से ज्यादा होने का मतलब है कि महामारी ताकतवर हो रही है और मामले अभी बढ़ेंगे.

कोविड-19 टास्क फोर्स के प्रमुख, डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि ज्यादा संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के साथ रिप्रोडक्शन नंबर या आर वैल्यू में बढ़त का मतलब है कि भारत में महामारी का प्रकोप जारी है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है. वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में आर वैल्यू 1 से ऊपर जा चुकी है. इनमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर (1.4), लक्षद्वीप (1.3), तमिलनाडु, मिजोरम, कर्नाटक (1.2), केरल और पुडुचेरी (1.1) का नाम शामिल है.

Related Posts