‘बैन करे चांद-सितारे वाला झंडा’, सुप्रीम कोर्ट में रिजवी की याचिका
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
सांप्रदायिक तनाव रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चांद-सितारे वाले इस्लामिक झंडे पर रोक लगाने की याचिका दायर हुआ। यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी याचिका दायर की है। इस झंडे से इस्लाम का कोई संबंध नहीं बताते हुए वसीम रिजवी ने कहा है कि इस झंडे के फहराने पर रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि यह झंडा पाकिस्तानी झंडे और मुस्लिम लीग से मिलता-जुलता है और मुस्लिम इलाकों में इसको फहराया जाना सांप्रदायिक तनाव पैदा करता है।
अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि चांद-सितारे वाला हरा झंडा मुस्लिम लीग का है। जो की 1946 में ही खत्म हो गई है। वसीम रिजवी के मुताबिक मोहम्मद पैगंबर के समय सफेद या काले रंग के झंडे का इस्तेमाल किया जाता था।
चांद-सितारे वाला हरा झंडा एक पॉलिटिकल झंडा था जो गुलाम भारत के समय में इस्तेमाल किया जाता था. 1947 के बाद पाकिस्तान ने इसी झंडे में सफेद पट्टी लगा कर अपना राष्ट्रीय झंडा बना लिया।