गठरी के बाद यह ‘परीक्षा’ लेने अमिताभ के बंगले सहित तीन रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की फोन, गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने कहा, मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में बम रखे गए हैं. उन्होंने कहा, फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर ट्रैक किया और ठाणे जिले में मुंब्रा के समीप शिल फाटा इलाके से उसे पकड़ लिया. उन्होंने बताया, फोन करने वाला शख्स महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से ट्रक चालक है. हमें पता चला कि उसे शराब पीने की लत है. उसके साथ एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. गिरफ़्तारी के बाद दोनों ने बताया उन्होंने अगली रात गटरी उत्सव में कुछ ज्यादा ही नशा कर लिया था और फिर मुंबई पुलिस की खूबियां जांचने की मजा में यह फ़ोन कर दिया।